यूके-भारत रिश्तों में नई पहल! एस जयशंकर ने बेलफास्ट में नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया


India UK Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार (7 मार्च) को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. ये एंबेसी भारत और ब्रिटेन के बीच कूटनीतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से खोला गया है. उद्घाटन समारोह में समुदाय के कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. जयशंकर ने अपने संबोधन में इस एंबेसी की स्थापना को भारत-ब्रिटेन संबंधों के एक नए युग की शुरुआत बताया.

जयशंकर ने इस अवसर पर ब्रिटेन में बसे प्रवासी भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की और कहा कि ये दूतावास भारतीय समुदाय को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि बेलफास्ट भारत की ब्रिटेन और यूरोप नीति के लिए एक अहम केंद्र साबित होगा. उन्होंने प्रवासी भारतीयों के योगदान को स्वीकारते हुए कहा कि ये दूतावास उनके लिए कूटनीतिक सहायता का एक नया मंच प्रदान करेगा.

व्यापार और कूटनीति में बढ़ेगा सहयोग

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि बेलफास्ट व्यापार और निवेश के लिहाज से एक रणनीतिक स्थान है जो भारत को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (EU) दोनों से जोड़ता है. उन्होंने बताया कि भारत इस समय ब्रिटेन और यूरोपीय संघ दोनों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर बातचीत कर रहा है और उम्मीद है कि इन समझौतों को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

भारत-यूके साझेदारी को मिलेगा बढ़ावा

इस नई पहल से भारत और ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा मिलने की संभावना है. एंबेसी की स्थापना से न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि एजुकेशन, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खुलेंगी. भारत सरकार का ये कदम बेलफास्ट में बिजनेस एक्टिविटी के विस्तार के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

support@headlinenews360.com

Related Posts

‘Indian businessmen will finally pressurize the Modi government’, know why Trump’s colleague said this?

US Commerce Secretary Howard Lutnik has targeted the tariff case. He said that countries like India and Brazil should open their markets and react to America by avoiding policies that…

‘No mission for them right now’: Oregon governor rejects Donald Trump’s plan to send troops to Portland; calls city ‘just fine’ – The Times of India

File photo: US President Donald Trump and Oregon Governor Tina Kotek (Picture credit: AP) Oregon Governor Tina Kotek said Saturday she directly told US President Donald Trump that Portland does…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *