Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: मेष से मीन राशि का पढ़ें 13 मई का आज का राशिफल


Aaj Ka Rashifal 113May 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में, और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के कठिन मामलों में समस्या आएगी. बिजनेसमैन से किसी प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी कॉम्पिटिटर्स के हाथों में जाने का दुख रहेगा.बिजनेसमैन समय पर ऑर्डर के साथ काम कंप्लीट करें नहीं तो उन्हें ऑर्डर कैंसिल होने की मैल या कॉल आ सकती है. लव लाइफ में किसी थर्ड पर्सन की एंट्री आपकी लाइफ में भूचाल ला सकती है, आप धैर्य रखें समय जल्द ही आपके फेवर में आएगा. स्टूडेंट्स को फियर ऑफ आसकिंग क्वेश्चन से बाहर निकलना होगा तब ही वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाएंगे.

आपको मेहनती बनना है, कार्य न करने से आपकी इच्छाएं दुख का कारण बन सकती है, इसलिए एक्टिव रहें. वर्कस्पेस पर दूसरों के साथ बहुत सोच समझकर व्यवहार करना होगा, क्योंकि जूनियर के साथ कहासुनी होने की आशंका है. ऐसे में अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. एंप्लॉयड पर्सन के अगर महिला बॉस है, तो उन्हें उनके साथ किसी भी तरह की नोकझोंक से बचना है. फैमिली के साथ मिलकर दान-धर्म, पूजा-पाठ करें. स्वास्थ्य को लेकर अगर सीने में दर्द या भारीपन महसूस होता है तो गंभीरता से लें. र्स्पोट्स पर्सन को किसी गलत केस में फंसाया जा सकता है, आपको अलर्ट रहना होगा.
 
वृषभ राशि (Taurus)-

चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. एंप्लॉयड पर्सन के ऑफिस में सीनियर से संबंध अच्छे रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी हो सकता है.वर्कस्पेस पर कॉवकर्स से अच्छे तालमेल के साथ नेटवर्क बढ़ाएं, उनके साथ अच्छे संबंध होने से काम करने में मदद मिलेगी. स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अर्लट रहना होगा, कोई अपना बनकर झूठ बोलते हुए अपना उल्लू सीधा कर सकता है. समय पेरेंट्स के लिए शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि संतान की ओर से चल रही चिंता अब कम होने के संकेत हैं. बिजनेसमैन इनकम बढ़ाने के लिए नए काम की र्स्टाटिंग का विचार बना सकते हैं.

बिजनेसमैन जो पुराने बिजनेस के साथ न्यू बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं उन्हें बेहतर टीम को हायर करना चाहिए.करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है, इस समय चिंता से ज्यादा परिश्रम की जरूरत है इसलिए मेहनत जमकर करें.पॉलिटिशियन को पार्टी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है, जिसकी वो कई दिनों से इच्छा कर रहे थे.सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल न बरतें, अचानक तबीयत खराब हो सकती है.र्स्पोट्स पर्सन को किसी फेमस कम्पनी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जा सकता है, जिससे पब्लिक के मध्य उनकी अलग पहचान बनेगी.
 
मिथुन राशि (Gemini)-

चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. आपको लग्जिरियस लाइफ जीने का मौका तो मिल सकता है, किंतु उसके चक्कर में अपने नियमों को न बिगड़ने दें.परिध योग के बनने से र्स्पोट्स पर्सन को भाग्य और कर्म दोनों का फल मिलेगा, दोनों का साथ मिलने से किया गए कार्य में सफलता मिलेगी.ऑनलाइन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बिजनेसमेन को ऑनलाइन रिव्यु को मैनेज करना होगा तब ही वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे.बिजनेसमैन के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी लेकिन शाम तक स्थिति फेवर में हो जाएगी और थोड़ा बहुत मुनाफा भी हो जाएगा.

यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपको गंभीरता और सहनशीलता का परिचय देना होगा, घर के विवादित मामलों को बहुत सूझबूझ के साथ हल करने का प्रयास करें.स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है.वर्कस्पेस पर मन मुताबिक कार्य न बनने से मानसिक रूप से निराश हो सकते हैं, लेकिन उम्मीद का दामन थामते हुए आपको एक बार फिर से प्रयास करना चाहिए.एम्प्लॉइड पर्सन को न तो किसी के लिए पॉलिटिक्स करनी है और न ही इसका हिस्सा बनना है.स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में सफलता मिल सकती है, जिसके वो हकदार रहेंगे.बात करें लव लाइफ की तो आपको लवर द्वारा कोई सरप्राइज गिफ्ट दिया जा सकता है, जिसकी आपने आशा ही नहीं की हो.
 
कर्क राशि (Cancer)-

चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा. र्स्पोट्स पर्सन को आने वाले र्स्पोट्स इवेंट से पूर्व ही अपनी कमर कस लेनी चाहिए.ऑफिस में टीमवर्क में काम करना बहुत जरूरी है. टीम के साथ काम करने पर खुद के साथ-साथ टीम मेंबर्स को भी मोटिवेट करें.एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में एक्टिव रहना होगा, क्योंकि काम ज्यादा और समय कम जैसी नौबत आ सकती है.आपको कार्य को कल पर टालने और भूलने की आदत में सुधार लाना होगा. काम में पेंडेंसी लाना अच्छी बात नहीं है.समर्पण के साथ पारिवारिक सदस्यों की मदद करना संबंधों को नई ऊर्जा देगा. अपनों की मदद करने के लिए स्वयं को आगे रखें. मनपसंद चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें.रिलेटिव यदि हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो उनसे फोन पर ही सही लेकिन हाल-चाल अवश्य लें.

बिजनेसमैन को एम्प्लॉइड पर्सन की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आना चाहिए, उनकी परेशानियों को सुनकर उसे दूर करें. पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर के प्रति व्यवहार में और सुधार लाना होगा.कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले को फियर ऑफ फेलियर से बचने के लिए रिवीजन पर फोकस करना चाहिए.सेहत के मामले में ओवर ईटिंग सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.

सिंह राशि (Leo)-

चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. एम्प्लॉइड पर्सन जिनके मन में नौकरी छोड़ने का विचार आ रहा है उन्हें फिलहाल अभी इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, जब तक अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तब तक वहीं नौकरी करें.एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को सीनियर्स गहनता से चेक कर रहे हैं, इसलिए काम में लापरवाही बिल्कुल न करें.पॉलिटिकल लेवल पर आपकी वाणी ही आपके लिए शत्रु का काम करेगी, आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा.कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स इनवायरमेंटल डिस्ट्रिक्शन के चलते अपनी स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे.

बिजनेसमैन को प्रॉडक्ट की प्राइज सोच समझकर तय करनी होगी, प्राइज बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर नहीं बतानी है अन्यथा आया हुआ कस्टमर्स वापस भी जा सकता है.समय की स्थिति बिजनेसमैन के लिए अशुभ संकेत लेकर आई हैं, बिजनेसमैन को धन हानि हो सकती है.मौसम में बदलाव के चलते में सेहत में गिरावट होने की आशंका है, ऐसे में अपना खास ध्यान रखें.पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें.
 
कन्या राशि (Virgo)-

चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि. प्रेम संबंध में चल रहे युवक-युवती एक दूसरे की फीलिंग को समझें, अन्यथा मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते अलगाव होने तक की नौबत आ सकती है.ऑफिस में सीनियर्स और बॉस से गाइडेंस मिलेगा, उनके गाइडेंस से आपके कार्य को प्रगति भी मिलेगी. एम्प्लॉइड पर्सन को धैर्य का परिचय देते हुए अपने ऑफिशियली वर्क को अंजाम देना होगा.आप चाहे घर हो या फिर बाहर सभी जगह के नियमों का कठोरता से पालन करते हुए एक शिष्टाचार मनुष्य का परिचय दें.वाहन चलाते समय सतर्क रहें, चोट-चपेट के शिकार बन सकते है.परिध योग के बनने से बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है.अच्छी डील मिलने से बिजनेसमैन की फाइनेंशियल कंडीशन स्ट्राँग होगी, इंवेस्टमेंट की प्लानिंग बना सकते हैं.

घर के मुखिया का मान सम्मान करें उनकी बातों को अनदेखा न करें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे समय पर पूरा करने की कोशिश करें.स्टूडेंट्स लेक ऑफ गाइडेंस के चलते अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे.आपको पुराने दोस्तों के साथ मिल कर हंसी ठहाके लगाने का मौका मिलेगा. वर्कआउट पर फोकस करना है, किसी न किसी तरीके से आपका फिजिकली एक्टिव रहना जरूरी है.न्यू जेनरेशन को गुड न्यूज की प्राप्ति होगी, जो उनके साथ जुड़े लोगों के चेहरे पर भी खुशी लाएगी.
 
तुला राशि (Leo)-

चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते. एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिस में वर्क र्स्टाट करने से पहले ही सभी कार्यों की लिस्ट तैयार कर लें ताकि जरूरी काम न भूल जाएं और पेंडिंग वर्क पहले ही कर लें.एम्प्लॉइड पर्सन की बातों को ऑफिस में वरीयता मिलेगी, सीनियर्स से लेकर बॉस तक बातों पर सहमति देते हुए नजर आएंगे.र्स्पोट्स पर्सन को अपनी क्षमता और मेहनत का पूरा प्रयोग करना होगा. तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे.घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तो वहीं दूसरी ओर पारिवारिक सदस्यों के बीच में कोई मनमुटाव हो गया है तो उसे अपनी ओर से सुलझाने का प्रयास करें.सेहत में सुधार होगा और परिवार में सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. पुराने रोगों में सुधार होगा, जिससे खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे.

पॉलिटिशियन को दूसरी पार्टियों के द्वारा प्रलोभन दिया जा सकता है, इस दौरान पॉलिटिशियन को अपने विवेक का युज करना होगा.बिजनेसमैन को कस्टमर रिलेशन स्ट्रेटजी को अपनाना चाहिए जिससे वो कस्टमर्स को बार-बार पर्चेजिंग के लिए मुवड करेंगा.कस्टमर के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर राई का पहाड़ न बनाएं, उनके साथ की गई बहस बाजार में आपकी साख को गिरा सकती है.बिजनेसमैन अगर बिजनेस में इनवेस्टमेंट करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए और उसके बाद ही निवेश करना चाहिए.बात करें ऑफिशियल स्थिति की तो आपको चुस्ती-फुर्ती के साथ सारे काम करने होंगे, तभी आप काम जल्दी खत्म कर समय पर घर पहुंच सकेंगे.
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)-

चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा. घर में छोटे भाई बहनों से तालमेल बनाकर चले, उन्हें किसी चीज की जरूरत है तो उसे अपनी ओर से पूरा करने की कोशिश करें, परिवार के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.र्स्पोट्स पर्सन को ग्राउंड पर फुल सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने फील्ड में अपना परचम लहराने मंल सफल होंगे.परिध योग के बनने से नौकरी पेशा लोगों की ऑफिस में सीनियर्स के साथ मीटिंग हो सकती है, जिसमें कार्य के साथ सैलरी दोनों को बढ़ाए जाने की बात की जा सकती है. एंप्लॉयड पर्सन बॉस के द्वारा दिए गए उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, जिस कारण आपकी सर्वत्र प्रशंसा होगी.बिजनेसमैन को मार्केट में कॉम्पिटिटर्स की रणनीति से कुछ सीखने को मिलेगा, जिससे वो पुनः लॉस का सामना नहीं करेंगे.

जो बिजनेसमैन स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, पूरी सावधानी के साथ सोच समझकर कदम उठाएं.बिजनेसमैन लिए दिन सामान्य रहने वाला है, दिन के अंत तक न तो आपको नुकसान होगा और न ही मुनाफा.लवर जल्द ही लाइफ पार्टनर बन सकता है.बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए हृदय रोगियों को सावधान रहना होगा.स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को भ्रमित और दोगले व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी, यह लोग आपके मार्ग में रुकावट का काम कर सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)-

चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है सावधानी बरते. बिजनेस में डिजिटल मार्केटिंग, गुगड एड्स एंड डिजिटल चैनल पर ध्यान न देने से बिजनेसमैन को लॉस का सामना करना पड़ेगा. मार्केट से बिजनेसमैन को कोई भी लेनदेन बहुत सजग होकर कना होग, क्योंकि आपके साथ कोई अपना सहकर्मी ही धोखाधड़ी कर सकता है.स्टूडेंट्स गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा.वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य स्वयं ही करें किसी और के भरोसे नहीं छोड़े. अपनी रेस्पॉन्सिबिलिटि पर लिया हुआ कार्य स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें. एंप्लॉयड पर्सन के लिए परिश्रम मेहनत का समय चल रहा है, इसलिए दूसरों से तुलना न करें और परिश्रम जारी रखने के साथ ही सीनियर्स के डायरेक्शन का पालन करें.

लाइफ पार्टनर के साथ व्यर्थ की बातों पर विवाद हो सकता है, बहसबाजी में खुद को संयमित रखें और शांत रहने की कोशिश करें. आलस्य आप पर हावी हो सकता है, इसलिए आप कुछ न कुछ करते रहें खाली बैठे रहने पर मेहनत को जंक लग सकती है.समय की सिचुऐशन को देखते हुए पॉलिटिशियन का किसी अन्य पार्टी की तरफ झुकाव बढ़ सकता है.अनावश्यक रूप से कुतर्क करने से बचें, छोटों पर बेवजह का हुक्म न चलाए. डायबिटीज पेशेंट को अपना खास ध्यान रखना होगा.पारिवारिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है.
 
मकर राशि (Capricorn)-

चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें.  स्टूडेंट्स स्टडी में मन लगाते हुए अपना करियर बनाने की कोशिश करें.बिजनेसमैन को बहस करने से बचना होगा, क्योंकि आसपास के लोगों से वाद विवाद होने की पूरी आशंका है.किसी नए कार्य को करने से बिजनेसमैन को बचना है, समय अनुकूल न होने से परिणाम अपेक्षा के विपरीत मिल सकते हैं.आपको अज्ञात भय बेवजह की मानसिक स्थिति में बनाए रख सकता, ऐसे में आपको अपना अधिकांश समय हिम्मती और साहसी व्यक्ति के साथ बिताने का प्रयास करना चाहिए.वर्किंग वुमन को लाइफ पार्टनर के साथ परिवार का भी सहयोग मिलने की संभावना है. पारिवारिक सदस्यों के साथ क्रोध और अहंकार के टकराव से बचना होगा अन्यथा रिश्तो में दरार आ सकती है.यदि शुगर की समस्या है तो  इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है.

र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में विरोधियों के द्वारा कुछ सीखने को मिलेगा की वो कहां गलतियां कर रहे है.ऑफिस में कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा. ध्यान दें की आपकी लापरवाही के चलते ऑफिस का कोई नुकसान न हो.एंप्लॉयड पर्सन टू डू लिस्ट बनाएं और उस पर अमल करें ताकि आपको यह पता रहे कि किस कार्य को कितना समय लगेगा और किस कार्य को प्रायॉरिटी देनी है.
 
कुंभ राशि (Aquarius)-

चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे. आप यदि अब्रॉड जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो लोन के लिए अप्लाई करें, वह एक्सेप्ट हो सकता है.करियर के क्षेत्र में एक नई उम्मीद मिलेगी, अपनी इसी उम्मीद को साकार करने पर पूरी जान लगा दीजिए, निश्चित तौर पर आपको सफलता हासिल होगी.एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिस के कामों में पूरा दिन न गुजार दें बल्कि पर्सनल लाइफ को भी कुछ समय देना जरूरी है.एम्प्लॉइड पर्सन को समय प्रबंधन के लिए कैलेंडर का प्रयोग करना चाहिए. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को नेक्स्ट एग्जाम के लिए अभी से कठोर मेहनत शुरू कर देनी चाहिए, साथ ही लेक ऑफ एक्सेस टू काउंसलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए. पूजा-पाठ दान धर्म जैसे सत्कर्म करने पर जोर देना चाहिए.

अपनी क्षमता अनुसार, किसी गरीब को अन्न दान करें.स्वयं को शांत बनाए रखें और एकांत में बैठ कर प्रभु का ध्यान करें ईश्वर की कृपा से आपका मनोबल मजबूत होगा.परिध योग के बनने से परिवार में स्थितियां सुखद एवं प्रसन्नता पूर्ण रहेगी, एक साथ समय व्यतीत करने के लिए सभी का साथ और सहयोग मिलेगा.सेहत की दृष्टि से कान में दर्द उठ सकता है.बिजनेसमैन को नई प्लानिंग र्स्टाट करने से बचना चाहिए, समय अनुकूल न होने से योजना के विफल होने की आशंका है. बिजनेसमैन को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दूसरों का सहारा न लें.
 
मीन राशि (Pisces)-

चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य.  वर्कप्लेस पर जो कार्य काफी लंबे समय से रुके हुए हैं, उन्हें इस समय पूर्ण करने पर ध्यान देना चाहिए.परिध योग के बनने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल सकता है, परीक्षा में अपेक्षित परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है. परिवार से संबंधित मानसिक तनाव में कमी आएगी, जिस कारण घर का माहौल पहले से कुछ बेहतर होगा.एंप्लॉयड पर्सन को संतान की परवरिश को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए, इसलिए संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें.

आप अच्छे और सकारात्मक लोगों की संगत का प्रयास करें इससे आपके भीतर की नकारात्मकता दूर होगी और आप में सकारात्मक भाव जागेगा.सेहत का खास ध्यान रखना होगा.बिजनेसमैन को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में धैर्य का परिचय दें जल्दी ही आपके आर्थिक संकट दूर होंगे.बात करें बिजनेसमैन की तो अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे. र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में विरोधियों को चित करने में सफल होंगे जिसमें सबसे ज्यादा हाथ उनके कोच कर रहेगा.बात करें लव लाइफ की तो लवर के साथ किसी छोटी यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2025: शनि जयंती 27 मई को, मिलेगा इनाम या सजा



Source link

support@headlinenews360.com

Related Posts

31 July 2025 points in horoscope, money, job, business and career your stars say!

Daily Numerology Prediction: Numerology has special significance in astrology. Just as with the help of astrology, we give information about the future of a person, in the same way we…

Problems of stress and mental trouble in relationships! How will your day be today, read on Thursday 31 July

Pisces Horoscope 31 july 2025: Pisces horoscope is going to be special in your life on 31 July 2025, Thursday. The lord of Pisces is Guru Dev Jupiter. In astrological…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *