‘तारक मेहता’ के रोमांटिक ‘जेठालाल’ की रियल लाइफ में नहीं था रोमांस


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. लेकिन, इस शो के कलाकार भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ‘तारक मेहता’ में ‘जेठालाल’ की भूमिका दिलीप जोशी निभा रहे हैं. जेठालाल के कैरेक्टर में दिलीप जोशी को फैंस का खूब प्यार मिला है.

दिलीज जोशी को अक्सर देखा जाता है कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें करते हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ को वो काफी प्राइवेट रखते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब उनकी सगाई हुई थी, उस दौरान उनकी वाइफ की उम्र सिर्फ 14 साल थी.

एक्टर की वाइफ का नाम जयमाला जोशी है. मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपनी शादी को बालिका वधु जैसा बताया. एक्टर से जब पूछा गया कि उनकी रोमांस स्टोरी क्या थी, तो उन्होंने कहा कि उनकी वाइफ और उनके बीच रोमांस हुआ ही नहीं.


दिलीप जोशी ने आगे कहा,’ मैं 18 साल का था और मेरी पत्नी 14 साल की थी तब हमारी अरेंज सगाई हुई थी. जब मैं 22 साल का हुआ और वो 18 साल की तो हमारी शादी हो गई.उन्होंने कहा कि वो बॉय्ज स्कूल में पढ़ा करते थे, ऐसे में उन्हें लड़कियों से बात करने में डर लगता था.

जब उन्होंने एक्टिंग सीख ली उसके बाद उनके अंदर लड़कियों से बात करने का कॉन्फिडेंस आया. दिलीप जोशी के करियर के बारे में बात करें तो ‘तारक मेहता’ शो के अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल भी किया है. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली थी जो जेठालाल बनकर मिली.

ये भी पढ़ें:-‘अर्जुन बिजलानी’ संग इंटीमेट सीन देने में अनकंफर्टेबल हुई ‘कनिका मान’, शर्मिंदा हो एक्टर ने किया ये काम



Source link

support@headlinenews360.com

Related Posts

Son of Sardaar 2 Review: Ajay Devgn imposed the perfect of Comedy and Entertainment

Son of Sardaar 2 of Ajay Devgn is a perfect dose of Comedy and Entertainment. His Swag, Action and One-Liners in Movie are all tremendous. Audience liked the film’s Desi…

Tara Sutaria confirmed his relationship with Veer Pahadia, said this on breakup

Sports Yuzvendra Chahal broke silence on divorce from Dhanashree, also revealed the cryptic message of T-shirt, know what he said? (Tagstotranslate) Tara Sutaria (T) Veer Pahariya (T) Aadar Jain (T)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *